मध्य प्रदेश में पहली बार रेस्पिरेटरी थेरेपी में बैचलर डिग्री कोर्स शुरू हुआ है। मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल ने कोर्स के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज में 10 सीटों पर दाखिले की मंजूरी दी है।
बायोलॉजी से 12वीं पास स्टूडेंट्स 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बैचलर डिग्री के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में दस और पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट टेक्नीशियन के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में पांच सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। कॉलेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग द्वारा यह कोर्स संचालित किए जाएंगे । कोरोना काल में रोजगार के लिहाज से यह कोर्स बहुत अहम है ।


