प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विकास नगर देवास में 11 फ़रवरी को प्रातः 10 बजे को आर्टीसन आर्टिसन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड देवास द्वारा कैंपस का आयोजन किया जा रहा है।
कैंपस में 18 से 30 वर्ष के पुरुष मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय आईटीआई से फिटर, टर्नर, वेल्डर, मेकेनिस्ट और डीजल मेकेनिक में वर्ष 2018 से 2021 के पास आउट प्रशिक्षणार्थी सम्मलित हो सकते है।
