बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की अनुसंधान प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस प्रवेश परीक्षा के जरिये बीएचयू के एमफिल-पीएचडी कोर्स में एडमिशन मिलेगा। विश्वविद्यालय ने बीएचयू आरईटी 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन सेशन 2021-22 के लिए पीएचडी / एमफिल / इंटिग्रेटेड एमफिल, पीएचडी प्रोग्राम के लिए किया जाएगा।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन को यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी जारी किया गया है। विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन 15 फरवरी तक :-

बीएचयू आरईटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी, 2022 से शुरू हुए और 15 फरवरी, 2022 तक जारी रहेंगे। टेस्ट-ए के लिए RET 16 मार्च 2022 को निर्धारित है। एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह या 10 दिन पहले ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड और परीक्षा के बारे में अपडेट बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन :-

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं।
  • नई विंडो पर जाने के लिए Applications for RET 2021 पर क्लिक करें।
  • वैलिड कोर्स के आधार पर संबंधित आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए एक नई विंडो शुरू होगी।
  • इसमें नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ई-मेल आईडी आदि सहित जरूरी जानकारी देकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और प्रोसेस पूरी करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।
Previous एनपीसीआईएल ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved