जिला खेल अधिकारी देवास श्री हेमंत सुवीर ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा युवा उत्सव का वर्चुअल आयोजन 29 दिसम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास में होगा।
पात्रतानुसार इसमें शहरी/ग्रामीण 18 से 29 वर्षीय युवक/युवती अपना सामूहिक लोकगीत (अधिकतम 10 प्रतिभागी-7 मिनिट) व लोकनृत्य (अधिकतम 20 प्रतिभागी-15 मिनिट) के वीडियो बनाकर जिला खेल और युवा कल्याण, कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकास नगर देवास में दे सकते है। वर्चुअल प्रदर्शन के आधार पर विधा निर्णायक समिति विजेता दल का वीडियों चयनित कर संभाग स्तर पर भेजी जाएगी।