देवास शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अन्तर्गत देश मे तीन केटेगिरी मे सम्मान प्राप्त हुआ। जिसमे सफाई मित्र चौलेंज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान, थ्री स्टार रैटिंग मे तीसरा स्थान तथा 10 लाख की आबादी मे 10 वॉ स्थान मिलने एव केन्द्रीय सरकार की ओर से सम्मान पत्र एवं सम्मानित राशि रूपये 6 करोड प्रदान की गई। सफाई मित्रो एवं शहरवासियो तथा स्वच्छता से संबंधित जुडे हुये सभी अधिकारियो, कर्मचारियो एवं नागरिकगणो के अथक प्रयासो से देश मे देवास को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर देवास का नाम गौरांन्वित हुआ। इस उपलक्ष्य मे स्थानीय मिलाप गार्डन मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा निगम के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षको, दरोगाओ व सफाई मित्रो का मिलन समारोह के अन्तर्गत प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने अपने उद्बोधन मे कहा कि देवास का नाम देश मे गौरान्वित कराने मे नागरिको का सकारात्मक सहयोग, प्रशासनिक अधिकारियो की सक्रियता व निगम के सफाई मित्रो की कडी मेहनत का ही नतीजा रहा इस हेतु वे सभी बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने देवास को तीन केटेगिरी मे सम्मान मिलने के संबंध मे कहा कि निगम के स्वच्छता निरीक्षको, दरोगाओ व सफाई मित्रो ने अपनी कडी मेहनत व लगन से इस लक्ष्य को हासिल कराने मे अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमे नागरिको का भी भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, कलेक्टर चन्द्रमौली, शुक्ला बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथीयो को आयुक्त ने प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तथा अतिथीयो द्वारा आयुक्त का भी सम्मान प्रतिक चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर रहवासी एवं व्यापारी संस्थाओ ने अपने-अपने परिसरो को जीरो वेस्ट परिसर बनाने का संकल्प लेकर तथा पुलिस विभाग ने भी कार्यालय को जीरो वेस्ट परिसर बनाने का संकल्प पत्र अतिथीयो को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय ने माना।
कार्यक्रम मे पूर्व महापौर सुभाष शर्मा सहित भाजपा नेता सचिन जोशी, मिलिंद सोलंकी, भरत चौधरी, मनीष सेन, संजय दायमा, धर्मेन्द्रसिह बैस, रामेश्वर दायमा सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे साथ ही पुलिस अधिक्षक शिवदयालसिह, ए.एस.पी. मंजीतसिह चावला, एसडीएम प्रदीप सोनी, सी.एस.पी. विवेकसिह चौहान, जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिह चौहान, अरषद वारसी, निगम अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, सहायक यंत्री जगदीष वर्मा, इंदु भारती, तौफीक खान, शाहीद अली, मुशाहीद हन्फी, उपयंत्री विजय जाधव, फायर अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सुर्यप्रकाश तिवारी, डॉ. हिमान्शु शुक्ला, स्वच्छता सहयोगी टीम डिवाईन कंसल्टेंट विश्वजीतसिह, विशाल जोशी, निगम के विभिन्न कर्मचारी संगठनो के अध्यक्ष, पदाधिकारी आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।