होमगार्ड जवानों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
उन्हें भी पुलिस की तरह ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता दिया जाएगा। इसकी जानकारी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि पुलिस और होमगार्ड जवानों में असमानता मिटाने के लिए मानवीय आधार पर लिया गया फैसला।फील्ड की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को भोजन और नाश्ता के लिए भत्ता मिलेगा। अभी तक केवल पुलिस के जवानों को भत्ता मिलता था।
