मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूलों को 50% विद्यार्थियों की संख्या के साथ खोलने के निर्देश दिए। निर्देश के अनुसार 50% विद्यार्थी सप्ताह के पहले तीन दिन और शेष 50% विद्यार्थी अगले तीन दिन स्कूल जाएंगे। विकल्प के तौर पर ऑनलाइन क्लासेस का संचालन होता रहेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगानी है, लेकिन संक्रमण रोकने के सभी आवश्यक नियमों और सावधानियों का पालन करना है।
सीएम श्री चौहान 01 दिसंबर को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा करेंगे।बैठक में निर्णय लिया गया कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। अन्य देशों की उड़ानों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगानी है, लेकिन संक्रमण रोकने के सभी आवश्यक नियमों और सावधानियों का पालन करना है। सीएम श्री चौहान 01 दिसंबर को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा करेंगे।
देखें वीडियो –