मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MP में कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध समाप्त करने के निर्देश दिए हैं .

कुछ आवश्यक सावधानियों की शर्त रखी गई है . मुख्यमंत्री ने यह निर्देश कोरोना को लेकर हुई बैठक में अफसरों को दिए हैं . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यह निर्देश दिए हैं .

इस निर्देश के बाद अब प्रदेश में सभी आयोजन सामान्य रूप से हो सकेंगे . हालांकि यह भी कहा गया है कि कुछ शर्तों के साथ कोरोना प्रतिबंध हटाए जाएंगे . सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश शीघ्र जारी होंगे . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MP में अधिकारियों को वैक्सीन के दोनों डोज के लिए महाअभियान को और अधिक गति देने के निर्देश दिए .

  • समस्त सामाजिक , राजनैतिक , खेल , मनोरंजन , सांस्कृतिक , धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे . समस्त चल समरोह निकल सकेंगे । विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे .
  • नाईट कर्फ्यू नहीं लगेगा . ○
  • सिनेमा हॉल , मॉल , स्विमिंग पूल , जिम , योगा सेंटर , रेस्टोरेंट , क्लब आदि 100 % क्षमता पर खुल सकेंगे . ○
  • स्कूल , कॉलेज , हॉस्टल , कोचिंग क्लासेज़ , पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे .○
  • मेलों में दुकानदार सभी मेले में दुकान लगा सकेंगे , जिनको वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हों . ○
  • हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र / छात्राओं और समस्त स्टाफ को दोनों डोज़लगाना आवश्यक है . ○
  • सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों डोज़ और दर्शकों को कम से कम एक डोज़ लगी हो . कोविड 19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी करें . ○
  • अपील है कि जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आएं तो टेस्ट करवाएं . ○
  • समस्त शासकीय सेवकों को दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा .
Previous जिला अस्पताल में आज किया जाएगा विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved