मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ग्रुप डी पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 708 पदों पर भर्ती की जाएंगी।
इसमें ड्राइवर के 69, वॉचमैन/वाटर कैरियर के 475, स्वीपर के 113 और माली के 51 पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होगी। एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2021 है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुछ पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा, तो कुछ पदों पर इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल
ड्राइवर- 69 पद
वॉचमैन/ मेंटर/वाटर कैरियर- 475 पद
माली- 51 पद
स्वीपर- 113 पद
महत्वपूर्ण तारीखें :-

आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 24 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 24 दिसंबर 2021
योग्यता :- अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। ड्राइवर के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है। अन्य सभी पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा :- आवेदकों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क :- जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 216.70 रुपये है। ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 116.70 रुपये है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
आवेदन का तरीका :- ग्रुप डी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाएं। यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।