प्राचार्य शासकीय पॉलीटेकनिक महा बीबीविद्यालय देवास डॉ. सोनल भाटी ने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय देवास में संचालित किये जा रहे विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन तथा कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए प्रथम संस्था स्तर पर काउंसलिंग ¼CLC½ 11 अक्टूबर 2021 एवं द्वितीय संस्था स्तर कांउसलिंग ¼CLC½ 16 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 11 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे आवश्यक मूल प्रमाणपत्रों सीएलसी रजिस्ट्रेशन स्लिप, कक्षा दसवीं की अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ काउंसलिंग में सम्मिलित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
ब्रांचवार सीटों की विस्तृत जानकारी तकनीकी शिक्षा की अधिकृत वेबसाइट www.dte.mponline.gov.in एवं www.dtempcounselling.org पर उपलब्ध है। 11 अक्टूबर की सीएलसी काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाईन के कीओस्क से 09 अक्टुबर एवं 16 अक्टूबर की सीएलसी काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन 14 अक्टुबर तक करा सकते है। शिक्षण शुल्क उसी समय जमा करने पर ही प्रवेश दिया जाना संभव होगा, अन्यथा मेरिट सूची के अगले अभ्यर्थी को प्रवेश का अवसर दे दिया जावेगा। प्रथम संस्था स्तर कांउसलिंग के उपरांत शेष रिक्त सीटों के लिए द्वितीय संस्था स्तर कांउसलिंग 16 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी। कांउसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए एमपी ऑनलाईन कीओस्क के द्वारा निर्धारित तिथियों में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।