मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में दिनांक 17 सितम्बर 2021 को प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान चलाया जायेगा। कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ, बीएमओ की बैठक ली।
इस दौरान कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, सीएमएचओ डॉ. एम.पी. शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे अन्य सभी अधिकारी वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन महा अभियान के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां 16 सितम्बर तक कर ले। वैक्सीनेशन महा अभियान में जिले में 85 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 400 टीम बनाई, इसमें 50 मोबाईल टीम भी शामिल है।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम तैयारियों की स्वयं मॉनीटरिंग करें। वैक्सीन की आवश्यकता का आंकलन करके पर्याप्त संख्या में वैक्सीन मंगवा ली जाये। जिन व्यक्तियों ने प्रथम डोज नहीं लगाया है उनकी ग्राम पंचायतवार सूची तैयार करें तथा सूची जिला कार्यालय को प्रेषित करें। जिन व्यक्तियों को दूसरा डोज लगना है उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर उन्हें किस समय कौन से सेंटर पर वेक्सीन लगवाने के लिए आना है इसकी पूर्व से सूचना दे दी जाये। वैक्सीनेशन के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्रेरित करें। मैदानी शासकीय अमले के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, अन्त्योदय समिति के सदस्यों से अभियान में सहयोग लेकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर तक लाया जाये। सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि वैक्सीन का एक भी डोज वेस्ट न हो। जिले में किसी भी जगह लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन होने तथा वैक्सीन की कमी होने पर वैक्सीन तुरंत पहुंचाई जाएगी। सभी एसडीएम अपने विकासखंड में समीक्षा बैठक कर लें।