कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद कई राज्यों में स्कूल,कॉलेजों को खोलने की प्रकिया की शुरुआत हो चुकी है. इसी के तहत मध्यप्रदेश में भी सरकार ने कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी कॉलेज 15 सितंबर से खोल दिए जाएंगे.
कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से करना होगा पालन :-
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कक्षाएं जारी रहेंगी. शुरुआत में केवल 50% छात्रों को ही क्लास में आने की अनुमति होगी. बाकी छात्र ऑनलाइन ही क्लास ले सकेंगे. बता दें, इसके साथ-साथ छात्रों, टीचर्स और स्टाफ का कोविड वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. वहीं, अभी हॉस्टल खुलने पर निर्णय नहीं लिया गया हैं. कॉलेजों यह तय कर पाएंगे कि कब कौन सी क्लास संचालित की जाएगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर कॉलेजों में वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे.
1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल :-

वहीं, इसके अलावा मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति एवं कोविड 19 से सुरक्षा संबंधी अन्य उपायों के साथ खुलेंगे. वहीं, कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक सप्ताह पश्चात परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा.
