कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे ने जिले में “आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत ‘’फिट इंडिया फ्रीडम रन” आयोजित करने के संबंध में बैठक ली।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री कवचे ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग भी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला में प्रतिभागिता करेंगे। नेहरू युवा केंद्र संगठन जहां चिन्हित 75 ग्रामों में फ्रीडम रन का आयोजन करेगा, वहीं एनएसएस, एनसीसी, खेल एवं स्कूल शिक्षा विभाग नगरीय इलाकों में अपने स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक अरविन्द श्रीधर ने बताया कि ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम श्रृंखला के तहत 18 सितंबर को देवास जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अलावा जिले के चिन्हित 75 ग्रामों में भी फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन देशव्यापी स्तर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम श्रृंखला का शुभारंभ 12 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ समारोह के दौरान व्यक्त की गई भावनाओं के अनुरूप “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेल जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को अपने जीवन में रोजाना कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया जाएगा।
