प्राचार्य शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय देवास डॉ. सोनल भाटी ने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय देवास में संचालित पाठ्यक्रमों मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन तथा कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाईन पर जाकर करवाना आवश्यक है।
जिसके लिए दसवीं की ऑनलाईन अंकसूची, मूलनिवासी का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दो फोटो तथा आधार कार्ड की छायाप्रतिया साथ में ले जाना आवश्यक होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 24 अगस्त 2021 है।

उन्होंने बताया कि शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय देवास में इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन के लिए 54, कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग के लिए 54 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 54 सीट है। सभी के लिए 10वीं पास आवश्यक है। छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिये यह एक स्वर्णिम अवसर है जिसमें ये तीन वर्ष की पत्रोपाधि प्राप्त कर रोजगार में अपने नवीन अवसरों को तलाश सकते है।