मध्यप्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पॉलिटेक्निक में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही बी-फार्मा और डी-फार्मा के लिए भी रजिस्ट्रेशन 10 से ही होंगे।
अन्य पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया बाद में शुरू की जाएगी। प्रदेश में पॉलीटेक्निक की 28 हजार, बीफार्मा और डीफार्मा की 17 हजार सीटें हैं।
रिजल्ट आने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं छात्र के एडमिशन प्रक्रिया के शुरू का इंतजार कर रहे थे। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा ITI से लेटरल एंट्री के माध्यम से डिप्लोमा इंजीनियरिंग में एडमिशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।
अब 10 अगस्त से डिप्लोमा इंजीनियरिंग के अलावा डिप्लोमा नॉन पीपीटी, एकलव्य योजना के अंतर्गत डिप्लोमा और डॉक्टर बाबा साहब आंबेडकर योजना अंतर्गत डिप्लोमा शुक्रिया शुरू हो रही है। विभाग द्वारा स्नातकोत्तर स्तर के मास्टर ऑफ बिजनेस (एमबीए), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), मास्टर ऑफ फार्मेसी समेट मास्टर ऑफ इंजीनियर टेक्नोलॉजी में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द ही शुरू किए जाने की उम्मीद है।