शहरी क्षेत्र देवास में 02 सत्रों मल्हार स्मृति मंदिर देवास , आईटीआई कॉलेज , विकास नगर चोराहा , मे कोवैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा शहरी क्षेत्र देवास में कोविड -19 वैक्सीनेशन के 14 सत्र में आयोजित होंगें । सभी सत्रों मे कोविशील्ड वैक्सीन का पहला और दुसरा डोज लगाया जावेगा जिला मुख्यालय , नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड -19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन , कोविन पोर्टल cowin.gov.in पर ऑनलाईन प्री – स्लॉट बुकिंग एवं आनसाईड बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा ।

देवास जिले में कोविड -19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं । नगर निगम क्षेत्र देवास में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह , एवं ग्रामीण क्षेत्र मे सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में टीकाकरण आयोजित किए जा रहे हैं । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास शहरी क्षेत्र में 7 अगस्त 2021 , को कोविड -19 टीकाकरण , के 24 सत्र मंदिरे देवास , आईटीआई कॉलेज , विकासे नगर चोराहा , देवास , गीता भवन देवास , भंडारी अस्पताल देवास , शिशु विहार स्कूल , मिल रोड , चिम्नाबाई के सामने , न्यू चिलरेन होम मोती बंगला देवास , न्यू एरा स्कूल आवास नगर , एस्कॉर्ट जूनियर कोलेज गंगा नगर देवास , एकरा पब्लिक स्कूल , रज्जबलि खा मार्ग देवास , इस्लामिया क्रमिया स्कूल शुक्रवरिया हाट , देवास , सरस्वती विद्या मंदिर सम्राटपुरी बालगढ़ , संजीवनी क्लिनिक बालगढ , संजीवनी क्लिनिक मेंडकी , यूपीएचसी बावड़िया , यूपीएचसी इटावा , आंगनवाड़ी केंद्र सोनिया गांधी नगर देवास इन सत्रो हेतु कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 06 अगस्त 2021 को शाम 4.00 बजे से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री – स्लॉट ओपन किये गये है ।

ग्रामीण क्षेत्र देवास में ग्रामीण क्षेत्र देवास में कोविड -19 वैक्सीनेशन के 8 सत्र आयोजित होंगें । केवल 02 सत्र क्षिप्राऔर टिगरिया गोगा में कोविशील्ड – वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा तथा 6 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे । ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड -19 टीकाकरण पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा । लोहाना ( उपस्वास्थ्य केन्द्र उपडी ) एसएचसी जवासिया , सिंदानी ( उपस्वास्थ्य बीजेपुर ) , अमलावती ( उपस्वास्थ्य पटलावाड़ा ) , चंदा ( एसएचसी लोहारी ) , चोबापिपलिया ( उपस्वास्थ्य सरोल ) , एसएचसी क्षिप्रा , एसएचसी टिगरिया गोगा मे सत्र आयेजित होंगे । कोविशील्ड के प्रथम डोज के 84 दिन के पश्चात दूसरा डोज अवश्य लगवाएं एवं को – वैक्सीन के प्रथम डोज के 28 दिन पश्चात दुसरा डोज अवश्य लगवाये ।

कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है । चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है । पात्र व्यक्ति आगामी टीकाकरण सत्र में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं । कोविड -19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता , आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है । वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है । कोविड -19 टीकाकरण प्रात : 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है ।

Previous IDBI बैंक ने ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए एग्जीक्यूटिव के 920 पदों पर निकाली भर्ती

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved