जिला रोजगार कार्यालय देवास द्वारा रोजगार आयुक्त के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित बेराजगार युवाओ को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये 2 दिवसीय वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन 27 एवं 28 जुलाई 2021 किया जा रहा है। जिसमें लिनामा प्राईवेट लिमिटेड देवास, सुजुकी मोटर्स लिमिटेड हासलपुर गुजरात प्राईवेट लिमिटेड, पेरीवेयर रोका बाथरूम प्राईवेट लिमिटेड देवास तथा यशस्वी स्कीलस फार टेलेन्ट मेनेजमेंट देवास द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि लिनामा प्राईवेट लिमिटेड देवास द्वारा अप्रेन्टीस ट्रेनीज, फिटर, मशीनीष्ट, इलैक्ट्रीशियन के 20 पदो पर भर्ती की जाना है। जिसमें आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदक साक्षात्कार के लिए कम्पनी के एचआर श्री वर्मा के मोबाईल नम्बर 9827437272 पर सम्पर्क करे सकते है। सुजुकी मोटर्स लिमिटेड हासलपुर गुजरात प्राईवेट लिमिटेड में 50 पदो के लिए 10वीं 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाना है। आवेदक जिनकी आयु 18 से 20 वर्ष हो आवेदन कर सकते है। आवेदक साक्षात्कार के लिए कम्पनी के अधिकारी से मोबाईल नम्बर 8982528911 एवं 8823838938 पर सम्पर्क कर सकते है। पेरीवेयर रोका बाथरूम प्राईवेट लिमिटेड देवास में 20 पदो के लिए 10वी एवं 12वीं पास अप्रेन्टीस के लिए भर्ती की जाना है।

भर्ती के लिए कम्पनी के एचआर मैनेजर श्री तनवीर खान से साक्षात्कार के लिए फोन नम्बर पर 07272232201 पर सम्पर्क कर सकते है। यशस्वी स्कीलस फार टेलेन्ट मेनेजमेंट देवास द्वारा 50 पदो पर अप्रेन्टीस नीम मे भर्ती की जाना है। जिसमे 10वीं,12वीं एवं आईटीआई पास आवेदक 18 से 30 वर्ष आयु हो कम्पनी के अधिकारी श्री अमर जायसवाल के मोबाईल नम्बर 9926977748 एवं 07272252296 पर साक्षात्कार के लिए सम्पर्क कर सकते है।
