कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में देवास में नया औद्योगिक क्षेत्र लैण्‍ड पूलिंग योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इस योजना में लगभग 8 हजार करोड रूपये निवेश होने की संभावना है। देवास विकास योजना के तहत 755.95 हेक्टेयर के नए औ़द्योगिक क्षेत्र को मंजूरी दी। परियोजना की लागत 808.64 करोड रूपये सम्‍भावित है। वर्तमान में देवास का इण्‍डस्‍ट्रीयल एरिया सेक्‍टर वन में 306.736 हैक्‍टेयर, सेक्‍टर टू और थ्री में 296.93 हैक्‍टेयर में इण्‍डस्‍ट्रीयल एरिया है। देवास में नया औद्योगिक क्षेत्र बनने से 755.95 हैक्‍टेयर का नया इण्‍डस्‍ट्रीयल एरिया बनने से देवास में इण्‍डस्‍ट्रीयल एरिया बढकर कुल औद्योगिक क्षेत्र 1359.616 हैक्‍टेयर हो जायेगा।

उल्‍लेख‍नीय है कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 27 जनवरी 2021 को देवास यात्रा के दौरान नया आद्योगिक क्षेत्र की सौगात मिली है। प्रस्‍तावित योजना में ग्राम अमोना, बालगढ, बिंजाना, रसूलपुर, लोहारपिपलिया, पालनगर तथा अनवटपुरा और विद्यमान औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 1, 2 और 3 शामिल है। लैण्‍ड पूलिंग नीति के अंतर्गत नये औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद इस योजना को लागू किया जायेगा।निजी भूमिधारकों को योजना में भागीदार बनाते हुए भूमि अधिग्रहण कर कृषि भूमि की कलेक्‍टर गाईड लाईन के अनुसार दोगुना राशि दी जायेगी। योजना के तहत आने वाली शासकीय भूमि के हस्‍तांतरण की प्रक्रिया जारी हे एवं निजी भूमि के भू-स्‍वामियों द्वारा आपसी सहमति प्रदान की जा रही है। योजना के क्रियान्‍वयन से प्रदेश और जिले के 15 हजार युवाओं को प्रत्‍यक्ष रूप से और 30 हजार युवाओं को अप्रत्‍यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजन होंगे।

औद्योगिक गति‍विधियां बढने से जीएसटी के रूप में 120 करोड रूपये प्रति वर्ष राजस्‍व प्राप्ति होगी। देवास में अब इण्‍डस्‍ट्रीज लगाने के लिए और अधिक जमीन उपलब्‍ध रहेगी। देवास के पश्चिम क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र रोड बनाया जा रहा है। नया औद्योगिक क्षेत्र रोड़ उज्जैन रोड को टाटा एक्सपोर्ट इंदौर रोड तक जोड़ेगा यह 45 मीटर चौड़ा व 6 लेन का होगा। इसके दोनों ओर 150 मीटर क्षेत्र को विकसित करते हुए पूर्व दिशा में अतिरिक्त 150 मीटर चौड़ी आवासीय पट्टी विकसित की जाएगी। नया आद्योगिक क्षेत्र से इन्‍दौर एयरपोर्ट की दूरी 38 किलोमीटर, देवास रेलवे स्‍टेशन की दूरी 06 किलोमीटर, इण्‍डस्‍ट्री एरिया पीथमपुर की दूर 62 किलोमीटर, भोपाल की दूरी 162 किलोमीटर तथा मुन्‍द्रा पोर्ट गुजरात की दूरी 625 किलोमीटर है।

नया आद्योगिक क्षेत्र बनने से उज्‍जैन आने जाने वालों को आसानी होगी। इस नया आद्योगिक क्षेत्र की बनने से उज्‍जैन और इन्‍दौर की दूरी कम हो जायेगी। सुपर कोरिडोर से देवास का पश्चिमी क्षेत्र भी विकसित होगा। इस नये औद्योगिक क्षेत्र देवास जिले के साथ इन्‍दौर, उज्‍जैन, शाजापुर और आगर-मालवा जिले के युवाओं को रोजगार मिलेगा। नया औद्योगिक क्षेत्र का कार्य मध्‍यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय लिमिटेड द्वारा मध्‍यप्रदेश निवेश क्षेत्र विकास एवं प्रबंध अधिनियम, 2013 एवं मध्‍यप्रदेश निवेश क्षेत्र विकास एवं प्रबंध नियम, 2016 के प्रावधानों के अन्‍तर्गत निवेश क्षेत्र विकास एवं प्रबंधन स्‍कीम देवास के तहत नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है।

प्रस्‍तावित निवेश क्षेत्र इण्‍डस्‍ट्रीयल एरिया में जल वितरण अधोसंरचना विकास के लिए आवश्‍यक सप्‍लाई मेन एवं डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लाईन और आवश्‍यकतानुसार ओवरहेड वाटर टैंक कम्‍पनी द्वारा अनुबंध अनुसार किया जायेगा।

Previous अमलतास अस्पताल को मध्यप्रदेश पुलिसकर्मियों के निःशुल्क इलाज के लिए मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा मिली मान्यता

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved