कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में देवास जिला चिकित्सालय का कायाकल्प किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय देवास की तस्वीर बदलने जा रही है। जिला चिकित्सालय जिले की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा देने वाली संस्था है। जहां जिले की विभिन्न संस्थाओं से मरीज रेफर होकर भी आते है। कई वर्षों से कायाकल्प में प्रयासरत जिला चिकित्सालय अब आदर्श संस्था बनने जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है एवं आने वाले कुछ दिनों में पूरे जिला चिकित्सालय का कायाकल्प पूर्ण होगा।


जिला चिकित्सालय के कायाकल्प के लिए कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रदीप सोनी, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह, आरएमओ डॉ एम. एस. गोसर, अस्पताल प्रबंधक धर्मेंद्र जाट सहित स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीम लगातार कार्य कर रही है।

जिला चिकित्सालय में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत स्त्री रोग विभाग में प्राथमिकता के तौर पर कायाकल्प किया जा रहा है। जिसमें ओपीडी पूरी तरह से वातानुकूलित किया जा रहा है। गर्भवती माताओं को बैठने की नई व्यवस्था एवं डॉक्टर केबिन में बैठक व्यवस्था को पूरी तरह बदलकर नया स्वरूप दिया जा रहा है। अस्पताल में गर्भवती माताओं की समस्त आवश्यक जांच टीकाकरण सहित अन्य जांच उपचार व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। अस्पताल में आने वाली गर्भवती माताओं को अच्छे वातावरण में उपचार दिया जाएगा। मरीजों को सलाह देने के लिए हेल्प-डेस्क बनाया जा रहा है। जहां पर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि देवास जिला चिकित्सालय का कायाकल्प तीव्र गति से चल रहा है। आने वाले कुछ दिनों में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्ड में इमरजेंसी, ओपीडी क्षेत्र, स्त्री रोग विभाग सहित अन्य वार्ड का कार्य भी चल रहा है।