संचालक कौशल विकास संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में देवास जिले के बेरोजगार आवेदको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये 12 जुलाई 2021 को आईटीआई उज्जैन में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वेकमेट इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती की जाना है।
जिले के युवा गुगल लिंक :
https://forms.gle/8U7kA1pZC81sSi458 पर
फार्म भर कर प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हो सकते है।

प्लेसमेंट ड्राइव में बीकाम उत्तीर्ण, आईटीआई फिटर, वेल्डर, मशीनीस्ट, इलेक्ट्रीशियन के पद के लिए आयु 18 से 25 वर्ष एवं 2018, 2019, 2020 वर्ष के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है।