देवास शहर में भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम में ड्राईव इन वेक्सीनेशन सेन्टर प्रारंभ किया गया है ।
देवास निगम आयुक्त विशाल सिंह ने बताया की अब आम नागरीक अपने वाहन में ही वेक्सीनेशन करवा सकते है । कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला , आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे कोरोना नियम का पालन अवश्य करें , मास्क पहने , मास्क ही उपचार है ।
