आज ( दिनांक 13.06.2021 ) को आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश क्रमांक- 1090 / एडीएम / रीडर / एफ 150/2021 देवास , दिनांक 30.05.2021 एवं आदेश क्रमांक- 1105 दिनांक 01.06. 2021 को जारी प्रतिबन्धात्मक आदेश को दिनांक 30.06.2021 तक विस्तारित करते हुए उक्त आदेश में निम्नानुसार आंशिक संशोधन किया जाता है जो इस प्रकार है :
