इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल (IBPS) ने कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल – I/ II/ III के 10645 पदों भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – 10645
कार्यालय सहायक :- 5229
अधिकारी स्केल I :- 4115
अधिकारी स्केल II :- 1093
अधिकारी स्केल III :- 208
योग्यता :- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बैचलर/ CA/ LLB/ MBA की डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेश देख सकते हैं।
आयु सीमा :- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूतनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है। आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिीकेशन देखें।
जरूरी तारीखें :-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 09 जून
आवेदन की आखिरी तारीख- 28 जून
सिलेक्शन प्रोसेस :- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस :-
Gen/OBC- 850 रुपए
SC/ST/PWD- 175 रुपए
