मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर थमने लगी है। अब कोरोना के केसों को कम होते देख मप्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं की चर्चाएं फिर से शुरू हो गईं हैं। इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जानकारी दी है।परमार ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में इसको लेकर बैठक की जाएगी। इस बैठक में परीक्षाओं की तारीख को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि मंत्री परमार ने यह साफ कर दिया है कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड से ही कराई जाएंगी। मंत्री परमार ने कहा कि परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। साथ ही जुलाई के महीने में परीक्षा शुरू की जाएगी ।
मंत्री परमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने परीक्षा का निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ रखा है। हमारी भी परीक्षा को लेकर पूरी तैयारियां हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण परीक्षाएं लगातार स्थगित हुई हैं। परमार ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। परमार ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर प्रश्न पत्र पहले ही छप चुके हैं।