घटना पोलाखाल के पास भूरिया तलाई जंगल में रविवार सुबह की है । देवास , समीपस्थ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक ने अद्भुत साहस दिखाया । तेंदुए ने हमला कर उसका गला जकड़ लिया फिर भी वह गिरा नहीं और हिम्मत से तेंदुए को मुक्का मारा । इस पर तेंदुआ गिर गया और जंगल में चला गया । ग्राम पोलाखाल निवासी 40 वर्षीय कान्हा पुत्र करताल कोली बहन , पत्नी और मां बीनाबाई के साथ रविवार सुबह पुंजापुरा रेंज के अंतर्गत जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे । सुबह करीब 8.30 बजे सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे । इसी दौरान कान्हा के सामने पेड़ के पीछे से तेंदुआ आ गया । दहाड़ते हुए उसने कान्हा पर हमला कर दिया । कान्हा ने तेंदुए को मुक्का मारा , शोर मचाया , जिससे तेंदुआ भाग गया । कान्हा की पीठ पर हमला होने से खरोंच आई है । स्वजन के साथ कान्हा पैदल ही घर पहुंचा । इसके बाद उदयनगर में इलाज करवाने पहुंचे । कान्हा की मां ने बताया कि उन्होंने तेंदुए के दो बच्चों देखे था । इससे आशंका है कि मादा तेंदुए ने हमला किया होगा ।

Previous देवास कोरोना हेल्थ बुलेटिन

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved