देवास में किराना थोक एवं खेरची दुकानदारो को होम डिलेवरी कर किराना सामग्री प्रदाय की जाने पर सहमति होकर परमिशन कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार दी जा रही है। जिसमे एस.डी.एम. प्रदीप सोनी ने बताया कि थोक एवं खेरची दुकानदारो को होम डिलेवरी की परमिशन ऑन लाईन ही प्राप्त होगी। इस हेतु माय देवास एप डाउन लोड कर एप के माध्यम से ऑन लाईन आवेदन कर होम डिलेवरी हेतु परमिशन प्राप्त करें। एस.डी.एम. ने बताया कि दी गई परमिशन अनुसार किराना व्यापारी निर्धारित वाहन व नियुक्त डिलेवरीबॉय के माध्यम से केवल देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र मे ही किराना सामग्री होम डिलेवरी कर सकता है। सी.एस.पी. श्री चौहान ने कहा कि निगम सीमा क्षेत्र के बाहर किराना सामग्री सप्लाय करते पाये जाने पर वाहन जप्त किया जावेगा।
