आयुष्मान निरामय योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य देवास निगम द्वारा किया जा रहा है । जिससे संक्रमित मरीजो का उपचार सरलता से हो रहा है । आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम द्वारा निर्धारित अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड तैयार किये जाने हेतु निगम कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है । इसके साथ ही नागरिकगणो के लिये निगम ओर भी सुविधा दे रहा है , लॉक डाउन ( जनता कफ यु ) मे लोगो को इस कार्य हेतु घरो से नहीं निकलना पड़े ।
इस हेतु माय देवास एप डाउन लोड कर आयुष्मान सेक्शन पर जाकर लाग ऑन कर आवेदन करें , निगम को एप के माध्यम से सूचना प्राप्त होते ही निगम कर्मचारी आवेदनकर्ताओ के घरो पर आयुष्मान कार्ड की जानकारी प्राप्त कर पात्र व्यक्ति को कार्ड घरो पर ही उपलब्ध करवायेगें । ऐसी व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है । टोल फ्री नम्बर 14420 पर भी कार्ड संबंधी जानकारी ले सकते है । आयुक्त ने कहा कि कलेक्टर एवं निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशन में शासकीय राशन की दुकानो एवं खोले गये फीवर क्लीनिको पर भी आयुष्मान कार्ड आसानी से बने इस हेतु कर्मचारियो की भी लगाई गई है ताकि पात्र हितग्राहीयो का आयुष्मान कार्ड सरलता से बन सके तथा अधिकतम पात्र हितग्राहीयो को योजना का लाभ मिल सके । इस तरह से आम नागरिको को घर बैठे आयुष्मान कार्ड तैयार होकर मिलेगें ।
आयुष्मान कार्ड हेतु माय देवास एप पर आवेदन करें , आवेदनकर्ताओ के घरो पर कार्ड हेतु कर्मचारी संपर्क कर कार्ड बनायेगें , घर आने वाले जांच दलो को अपनी सही जानकारी देकर सहयोग देवें ताकि संक्रमित व्यक्ति का ईलाज समय पर हो व दवाई भी वितरित की जा सके ।