देवास जिले के उदयनगर में दादी के साथ सो रहे पोते को तेंदुआ उठाकर ले गया। घटना रविवार रात लगभग 12 बजे की है । दादी ने शोर मचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सोमवार को जंगल में बालक का सिर मिला है लेकिन धड़ गायब है । वन विभाग की टीम भी छानबीन कर रही है। उदयनगर में वन भूमि से लगे खेत में अपनी दादी सुमनबाई के साथ खटिया पर सो रहे पांच साल के मनीष पिता मनोज मानकर को अचानक वन्य प्राणी आया और मुंह में दबाकर ले भगा। अचानक हलचल देख दादी जाग गई और शोर मचाया। बड़ी संख्या में आसपास के लोग आए लेकिन रात को घना अंधेरा एवं पथरीली जमीन होने से कुछ पता नहीं चला। बताया जाता है कि बालक की दादी पर भी तेंदुए ने हमला किया था और उसे भी खरोंच के निशान है।
वन विभाग को सूचना दी गई। सुबह तलाश करने पर घटना स्थल से करीब तीन किमी दूरी पर बच्चे का कंकाल और सिर का ऊपरी हिस्सा मिला। इससे बच्चे की पहचान हुई। वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों को तेंदुआ होने की पूरी संभावना है।