देवास कोरोना हेल्थ बुलेटिन – 8 मई 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)

आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक (विगत 24 घंटे में )

कोरोना से बचने के लिये जरूरी है , मास्क पहने, हाथ धोते रहे , 2 गज की दूरी बनाए एवं टीकाकरण अवश्य कराएं ।

विवरण संख्या :-

01 – जिले में आज तक कोविड -19 टीकाकरण अभियान में लगाये गये डोज की संख्या – 164031

02 – आज लिये गये सैम्पल -1166

03 – आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -997

4 – आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 90

5 – आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या ‘ – 907

6 – आज कोरोना संक्रमित / पॉजिटिव , मरीज की मृत्यु संख्या -1

7 – आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या -149623

8 – आज दिनांक तक लेब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 148570

9 – आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 6526

10 -आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 141855

11 – आज कोरोना संक्रमित / पॉजिटिव मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या -115

12 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित / पॉजिटिव मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या -6088

13 -आज दिनांक तक जिले में कोरोना संक्रमित / पॉजिटिव , एक्टीव मरीजो की संख्या -396

14 – आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या -0

15 – आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या -219

16 – आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त / रिपोर्ट आना शेष संख्या -1053

17 – आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित / पॉजिटिव , मरीज की मृत्यु संख्या -42

18 – जिले में आज का कोविड -19 पॉजिटीविटी रेट ( प्रतिशत मे ) 9.03

19 – जिले में अब तक का कोविड -19 पॉजिटीविटी रेट ( प्रतिशत में ) -4.39

20 – जिले में अब तक का कोविङ -19 रिकवरी रेट ( प्रतिशत मे ) 93.29

21 -जिले में अब तक की कोविङ -19 मोर्टीलिटी रेट ( मृत्युदर ) ( प्रतिशत मे ) -0.64

22 -जिले में बनाये गये माईक्रो कंटेंनमेन्ट एरीया की संख्या- 43

आज प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित ( पाजिटिव ) व्यक्ति की मृत्यू जानकारी : 1. पताः – कलेक्टर आफिस देवास , पुरूष उम्र 34 वर्ष मृत्यू – जिला अस्पताल देवास

यहां ( website ) पर ऐड देनें के लिए 8962748593 पर कोनटेक्ट करें और बढ़ाए अपने बिज़नेस की पहुंच ।

Previous आयुष्मान / खाद्यान पर्ची गजेटेड अफसर से प्रमाणित कराने पर मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved