देवास जिले में शुक्रवार 16 अप्रैल को केवल 4 संस्थाओ- जिला अस्पताल देवास, मल्हार स्मृति भवन देवास, शासकीय मीडिल स्कूल जेतपुरा एवं सनफार्मा कम्पनी में कोविड – 19 टीकाकरण आयेजित किया जा रहा है।
वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। टीकाकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर घर बैठे ही ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं।
