मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण किया जा रहा है। अब 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रूपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है। जिले में जागरूकता ओर सुरक्षा के साथ लोगों में उत्साह पूर्वक टीका लगाया जा रहा है । दिनांक 8 अप्रैल 2021 को स्वास्थ्य संस्था में 2 हजार 754 व्यक्तियों ने लगवाया कोरोना का टीका । कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला द्वारा अपील की गई है कि कोरोना का संक्रमण ना हो इसके लिये कोरोना का टीका प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लगाना आवश्यक है ।
ऐसे सभी व्यक्ति जो 45 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके हैं वे ऑनलाईन पंजीयन करवाकर अथवा नजदीकी संस्था में जाकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर घर बैठे ही ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं।