भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी सिविलियन पोस्ट की विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत सुपरवाइजर, कुक, हाउस कीपिंग स्टाफ, एमटीएस, एलडीसी, सीएस एंड एसएमडब्ल्यू, कारपेंटर, लॉन्ड्रीमैन, अयाह, हिंदी टाइपिस्ट समेत कुल 1515 रिक्तियों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट तय तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 02 मई तक जारी रहेगी।
योग्यता :- वायुसेना ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा होल्डर आवेदन कर सकते हैं। पदों के मुताबिक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा :- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा छूट दी जाएगी।
जरूरी तारीखें :– आवेदन शुरू होने की तिथि – 03 अप्रैलआवेदन की अंतिम तिथि – 02 मईसिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।