श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अन्तर्गत श्रमिकों को देय परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते की दर में दिनांक 1 अप्रैल 2021 से 300.00 प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अन्तर्गत 67 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के मासिक एवं दैनिक वेतन की पुनरीक्षित दरें घोषित की जाती है, जो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 241 (2001=100 ) पर आधारित कर संबंद्ध की गई है । न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अन्तर्गत अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के जुलाई 2020 से दिसम्बर 2020 तक की छ : माही में कुल सूचकांक का औसत 341 रहा है । इसके कारण गत छः माही में मान्य किये गये अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ऊपर 12 औसत बिन्दुओं की वृद्धि हुई है। परिणामस्वरूप परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते में रूपये 25.00 प्रति बिन्दु की दर 12×25-300.00 रूपये ( तीन सौ ) प्रतिमाह की वृद्धि श्रमायुक्त द्वारा घोषित की गई है । इस प्रकार 1.04.2021 से परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता कुल रूपये 2500.00 प्रतिमाह अथवा 96.15 प्रतिदिन देय है ।

श्रमायुक्त द्वारा घोषित मंहगाई भत्ते की दरों के अनुसार दिनांक 1 अप्रैल 20021 से आगामी 6 माहों के लिए 67 अनुसूचित नियोजनों में अकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह रूपये 8700.00 या प्रतिदिन रूपये 335 अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह रूपये 9557.00 या प्रतिदिन रूपये 368.00 कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह रूपये 10935.00 या प्रतिदिन रूपये 421.00 तथा उच्च कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह प्रतिमाह रूपये 12235.00 या प्रतिदिन रूपये 471.00 देय होगा । कृषि नियोजन में गत छः माही में मान्य किये गये अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत के ऊपर (1041-1014)= 27 औसत बिन्दुओं की वृद्धि हुई है । जिसके आधार पर वर्तमान मंहगाई भत्ता में प्रतिमाह 16200 रूपये की वृद्धि श्रमायुक्त द्वारा घोषित की गई है, जिसके आधार पर अकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह रूपये 6988.00 या प्रतिदिन रूपये 233.00 की मजदूरी महगाई भत्ते सहित दिनांक 1.04.2021 से 30.09.2021 तक के लिए देय होगा। अगरबत्ती नियोजन में गत छः माही का औसत 341 रहा है। जो इसके पूर्व की छः माही के औसत 329 से ज्यादा है इसके कारण गत छः माही में मान्य किये गये अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत के ऊपर ( 341-2413100 औसत बिन्दुओं अगरबत्ती नियोजन में भी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत 12 बिन्दुओं की वृद्धि होने के कारण 1.04.2021 से परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता मिलाकर साधारण अगरबत्ती के लिए रू . 46 रूपये 40 पैसे तथा सुगंधित अगरबत्ती के लिए 47 रूपये प्रति हजार अगरबत्ती की मजदूरी देय होगी। की वृद्धि हुई है। एक हजार बीडी बेलने पर न्यूनतम वेतन परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 97 रूपये 49 पैसे के अतिरिक्त बीडी श्रमिको को बोनस पेटे 8 रूपये 54 पैसे (प्रतिशत 8.33), अर्जित अवकाश के एवज में नगद भुगतान 4 रूपये 87 पैसे (प्रतिशत 5) एवं भविष्य निधि बाबद नियोजक का अंशदान 10 रूपये 24 पैसे (प्रतिशत 10) इस प्रकार कुल 121 रूपये 14 पैसे देय होगी। इस सकल देय राशि में से श्रमिकों का एवं नियोजक का भविष्य निधि अंशदान की कटौती रूपये 20 रूपये 48 पैसे की होगी । इस प्रकार 1000 बीडी बेलने पर दिनांक 1.04.2021 से 31.03.2022 की अवधि में श्रमिकों से 10 रूपये 24 पैसे एवं भविष्य निधि कटौती की राशि 10 रूपये 24 पैसे उपरान्त शुद्ध राशि 100 रूपये 66 पैसे प्रति हजार बीडी देय होगी ।मजदूरी निर्धारण में पैसे तथा रूपये के गुणांको को राऊण्डअप करके ही दैनिक एवं मासिक मजदूरी निर्धारित की जावेगी। वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 9-7/ 2006 / नियम/ चार, दिनांक 20 सितम्बर, 2006 में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे हो तो, उन्हें अगले उच्चत्तर रूपये में पूर्णाकित किया जावेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जावेगा ।