बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने सभी व्यापारियों से कहा कि सभी व्यापारी एसोसिएशन अपनी एसओपी बनाए तथा उसका पालन सभी व्यापारियों से कराएं। आप सभी के सहयोग से हम वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोक सकेंगे। उक्त बातें कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित व्यापारी एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन मैरिज गार्डन एसोसिएशन, किराना व्यापारी संघ, होटल एसोसिएशन, एनजीओ, इंडस्ट्री एसोसिएशन की बैठक में कही। बैठक में एडीएम महेंद्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा व्यापारीगण उपस्थित थे। सभी को सुरक्षा के मापदंड अपनाना है। इसके लिए एक लिस्ट बनाए तथा उसके हिसाब लिस्ट से अपने प्रतिष्ठान को खोले तथा इस संबंध में सभी व्यापारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराएं तथा हमें भी पत्र की कापी दें।
उन्होंने कहा कि सभी व्यापरियों से कहा कि व्यापार चालू रहे पर सुरक्षा के साथ हों। अपने प्रतिष्ठान पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी आवश्यक दायरे अपनाए। उन्होंने कहा कि सभी को मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार धोयें तथा हाथों को सेनेटाइज करें तथा दुकान तथा सार्वजनिक स्थानों पर 6 फीट की दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि दुकान पर सभी 100 प्रतिशत मास्क लगाकर की दुकान/प्रतिष्ठान का संचालन करें। अगर कोई व्यक्ति बगैर मास्क लगाकर सामान खरीदने आता है तो उसे मना करें और मास्क लगाकर आएं तथा 6 फीट की दूरी बनाकर रखें। कोरोना की दस्तक पुन: आ रही है यह भी खत्म नहीं हुआ है। अत: आप सभी आवश्यक सावधानियां रखेंगे तो कोरोना संक्रमण को रोकने में आसानी होगी। इसके लिए आपका सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर एसोसिएशन अपनी-अपनी गाइड लाइन बनाये। इस गाइड लाइन को कलेक्टर कार्यालय को भेजे तथा मुझे भी सेंड करें। साथ ही सरकार की गाइड लाइन का पालन भी करें। उन्होंने कहा कि दुकान खोलने से पहले दुकान को अच्छे से सेनेटाइज करें तथा दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति को भी सेनेटाइज करें।