मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 917 केस सामने आए है, जिसमें इंदौर में 294, भोपाल में 184, जबलपुर में 65 मरीज मिले। वही ग्वालियर में 20, सागर में 24 मरीज मिले। प्रदेश में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। वही प्रदेश में अब तक 2 लाख 71 हजार 957 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है जबकि प्रदेश में 2 लाख 62 हजार 31 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा को देखते हुए शिवराज सरकार 20 मार्च से मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र से आने और जाने वाली यात्री बसों पर प्रतिबंधित रहेंगी, लेकिन निजी वाहनों के आवागमन पर फिलहाल कोई रोक नहीं रहेगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम मंत्रालय में आयोजित कोरोना की समीक्षा बैठक में कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की विस्फोटक स्थिति है, जिसके कारण मध्य प्रदेश के हालात बिगड़े हैं। ऐसे में यात्री बसों के आवागमन पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों के प्रशासन को इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।