चैत्र नवरात्रि की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क – कलेक्टर श्री सिंह ने दिए सख्त निर्देश!
माँ चामुंडा टेकरी पर 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का भव्य आयोजन
श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
28 मार्च तक पूर्ण हो सभी तैयारियां – कलेक्टर श्री सिंह
माँ चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि की भांति चैत्र नवरात्रि की भी भव्य तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। बैठक में महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम:
निर्देशात्मक पोस्टर: टेकरी पर दिशा-निर्देश के पोस्टर लगाए जाएंगे, जिनमें मंदिर तक की दूरी भी अंकित होगी।
प्रसाद वितरण व्यवस्था: श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से प्रसाद प्राप्त हो, इसके लिए दुकानदारों की बैठक आयोजित की जाएगी।
कंट्रोल रूम: 24 घंटे कंट्रोल रूम से टेकरी की निगरानी होगी ताकि दर्शन सुचारू रूप से हो सकें।
ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक नियंत्रण एवं पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
अवैध पार्किंग पर रोक लगेगी और पार्किंग स्थलों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।
सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं: भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट इमरजेंसी रिस्पांस टीम गठित की जाएगी।
फायर ब्रिगेड तैनात होगी और आग लगने की स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल करवाई जाएगी।
रोपवे एवं बिजली के तारों की फिजिकल वेरिफिकेशन होगी, जिससे किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके।
स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था: टेकरी क्षेत्र की 24 घंटे सफाई होगी और फिक्स डस्टबिन लगाए जाएंगे। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होगी।
आवश्यक स्थानों पर छाया और कारपेट बिछाए जाएंगे। B मेडिकल सुविधाएं: तीन स्थानों पर मेडिकल काउंटर स्थापित किए जाएंगे।
घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस, ऑक्सीजन और दवाइयों के साथ मौजूद रहेगा।
अस्थायी अस्पताल की स्थापना की जाएगी, जहां डॉक्टर और नर्सों की तैनाती होगी।
व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
मंदिर परिसर की आकर्षक साज-सज्जा
माँ चामुंडा एवं माँ तुलजा भवानी मंदिर में भव्य श्रृंगार और रोशनी की जाएगी।
संपूर्ण टेकरी क्षेत्र को सजाया जाएगा और मंदिर प्रांगण में लड्डू काउंटर एवं प्रसादी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद – नवरात्रि से दो दिन पहले होगा फाइनल निरीक्षण!
कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 28 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए। नवरात्रि से दो दिन पहले एक बार फिर से पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ।
