देवास बैडमिंटन लीग के शुभारंभ में देवास विधायक ने कि विजेता खिलाडियों को 5000 प्रति खिलाड़ी देने की घोषणा
देवास। पाँच दिवसीय देवास बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार 5 मार्च को राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर हुआ।इस लीग में कूल 8 फ्रेंचाइजी हैं एवं प्रत्येक फ्रेंचाइजी में 12 खिलाड़ी हैं। इस लीग में 8 फ्रेंचाइजी है एरीना विंग्स स्क्वाड्स ,देवास वाइकिंग्स , केटीएस वॉरियर्स, देवास हंटर्स, सोनगरा शटलर्स, चौधरी चौंजर्स ,नवगोत्री राइर्सस एवं टीम राहुल श्री। लीग का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार,हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, सीनियर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री एवं जिला पंचायत सदस्य शिवम चौधरी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी ने अपने उद्बोधन में नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब को खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने, अद्वितीय तरह की लीग आयोजित करने, पारिवारिक खेल वातावरण को बढ़ावा देने एवं महिलाओं को बैडमिंटन में आगे लाने की पहल को सराहा एवं अभिवादन किया।देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने अपने उद्बोधन में भी नीरलीप को इतने भव्य स्पोर्ट्स क्लब की सुविधा देवास को देने के लिए सराहा एवं खिलाडियों में जोश भरने हेतु अपनी स्वेच्छानुदान राशि से देवास बैडमिंटन लीग का खिताब जीतने वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को 5 हजार एवं मैन ऑफ देवास बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट को 25000 देने की घोषणा की। इस अवसर पर फ्रेंचाइजी ओनर भरत विश्वकर्मा,डॉ नितिन कुमार डोर, अजय दायमा, यश सोनी, डॉ महेंद्र सिंह चौहान, मंसूर अली, लड्डूमल चौधरी, शिवम चौधरी, देवेन्द्र नवगोत्री, वेद प्रकाश ठाकुर, मनीष मूँदडा आदि उपस्थित थे। संचालन साक्षी शर्मा ने किया। आभार सौम्य सोनी ने माना। गुरुवार को 4 टाई हुए जिसके कुल 28 मैच खेले गए। प्रथम टाई नवगोत्री राइर्सस वर्सेस देवास वाइकिंग्स , दूसरी टाई केटीएस वॉरियर्स वर्सेस सोनगरा शटलर्स , तीसरी टाई एरीना विंग्स स्क्वाड्स वर्सेस चौधरी चौंजर्स एवं चौथी देवास हंटर्स वर्सेस टीम राहुल श्री के बीच खेली गई। प्रथम 4 टाई के पश्चात पूल ए की नवगोत्री राइर्सस के 5 अंक, टीम चौधरी चौंजर्स के 5 अंक, टीम एरीना विंग्स स्क्वाड्स के 4 अंक, टीम देवास वाइकिंग्स के 4 अंक हैं। पूल बी टीम देवास हंटर्स के 6 अंक की टीम सोनगरा शटलर्स के 4 अंक, टीम राहुल श्री के 3 अंक एवं टीम केटीएस वॉरियर्स के 5 अंक हैं।