एबेनेज़ेर में कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों का बिदाई समारोह संपन्न
एबेनेज़ेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवास में कक्षा बारहवी के विधार्थियों का बिदाई समारोह संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन के साथ हुआ, कक्षा ग्यारहवी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री अशोक जोशी, प्राचार्या श्रीमती नीता जोशी, उपप्राचार्या श्रीमती आरती सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री गौरव देवरे तथा समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय के संचालक श्री अशोक जोशी ने जीवन के नए चरण एवं पहल के लिए प्रेरणादायी जानकारी दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन कहे।
विद्यालय की प्राचार्या ने भी विद्यार्थियों को नए भविष्य हेतु मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का समापन सहभोज से हुआ एवं उपप्राचार्या श्रीमती आरती सिंह ने आभार प्रदर्शित किया ।

