नर्मदा जयंती के शुभअवसर पर सभी समाजजनों नें मुखर्जी नगर स्थित माँ नर्मदा चौराहे पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में माँ नर्मदा जी की आरती एवं नर्मदाष्टक पाठ के साथ धूम-धाम से मनाया गया ।
इस सुअवसर पर माननीय विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश जी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, पूर्व सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री संजय शुक्ला जी, वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि श्री संजय ठाकुर, वार्ड क्र.12 के पार्षद श्री राहुल पवार, समाज सेवी यशवंत तिवारी एवं सभी नार्मदीय स्वजन जी भी सम्मिलित हुए।
आदरणीय राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश जी अग्रवाल जी को नार्मदीय कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप चिंचे ने माँ नर्मदा चौराहे के सौंदर्यीकरण की माँग करते हुए ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री रितेश चौरे ने किया एवं आभार श्री राजेन्द्र कराहे ने माना ।