देवास में इस तारीख को आईटीआई प्रांगण में किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन
आयुक्त रोजगार कौशल एवं उद्योग तथा जिला प्रशासन देवास के आदेशानुसार जिले युवाओं को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले (युवा संगम) आयोजन जिला व्यापार उदयोग केन्द्र, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास द्वारा 06 फरवरी को प्रात: 11 बजे से 03 बजे तक आईटीआई प्रांगण विकास नगर चौराहा देवास में किया जाएगा।

रोजगार मेले में शासकीय विभागों द्वारा मेले मे उपस्थित होने वाले आवेदकों को रोजगार स्वरोजगार कैरियर काउन्सिलिंग की जानकारी दी जाएगी। मेले में व्ही.ई. कमर्शियल देवास, मॉ चामुण्डा कान्ट्रेक्टर देवास, भारतीय जीवन बीमा निगम देवास, आईपीएम कॉन्ट्रेक्टर देवास कपारो इण्डस्ट्रीज देवास, आदि इन्दौर देवास की निजी संस्थाओं द्वारा युवा संगम में भाग लिया जावेगा। इस हेतु कक्षा 8वीं, कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक योग्यताधारी आवेदकों को मेला स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर चयन की कार्यवाही की जावेगी ।
