देवास विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक देवास श्रीमती पवार और कलेक्टर श्री गुप्ता की उपस्थिति में हुई आयोजित————–

कैलादेवी ब्रिज पर डिवाईड बनाये और ओवर टेक नहीं करने संबंधी दिशा-निर्देश बोर्ड लगाये – विधायक श्रीमती पवार————–

जिला अस्‍पताल देवास में सभी सुविधाएं उपलब्‍ध, छोटी-छोटी बातों के लिए मरीज को इंदौर रेफरल नहीं करें, रेफरल के लिए एसओपी बनाये————–

नगर निगम एबी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें————–

देवास, 15 जनवरी 2025/ देवास विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में देवास विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर कितना कार्य हुआ इस संबंध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। बैठक में महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक सिंह, सीईओ जनपद, उपायुक्‍त नगर निगम सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में विधायक श्रीमती पवार ने देवास विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निर्माणधीन स्वास्थ्य संरचना की जानकारी ली और कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि जिला अस्‍पताल देवास का सबसे बड़ा अस्‍पताल है, सम्‍पूर्ण जिले से मरीज ईलाज के लिए जिला अस्‍पताल आते है। जिले में जब भी नई नियुक्ति होती है तो सबसे पहले जिला अस्‍पताल में पदों की पू‍र्ति करें। सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिला अस्‍पताल में स्‍टॉफ की कमी की लिस्‍ट बनाकर दें, जिससे की पदों की पूर्ति के लिए मांग की जा सके।

विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि जिला अस्‍पताल से इंदौर रेफरल करने की शिकायते ज्‍यादा आ रही है। देवास में जिला अस्‍पताल का उन्‍नयन कर सभी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई है। छोटी-छोटी बातों के लिए मरीज को इंदौर रेफरल नहीं करें। रेफरल के लिए एसओपी बनाये। क्रिटिकल कंडिशन और पैरामीटर निर्धारित कर उसके आधार पर रेफरल किया जाये। जिला अस्‍पताल में रैफरल का रजिस्‍टर बनाये। विधायक देवास श्रीमती पवार ने कहा कि जिला अस्‍पताल में डिलेवरी होने पर नर्सिंग स्‍टॉफ द्वारा पैसे मांगने की शिकायते बहुत ज्‍यादा आ रही है। उन्‍होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि कंम्‍पलेंट बुक बनाये, जिसमें डिस्‍चार्ज के समय मरीज और परीजन अपना फिडबैक लिख सकें। कंम्‍पलेंट बुक को प्रतिदिन देखे जिससे सुधार किया जा सके।

विधायक श्रीमती पवार ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट की जानकारी लेकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने निर्देश दिये कि पोस्‍टमार्टम कक्ष को अपग्रेड करें, पोस्‍टमार्डम कक्ष में कैमरा लगाये। ग्राम मंगलोरा में बन रहे सब हेल्‍थ सेंटर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि जिला अस्‍पताल में आईपीएचएल लैब का कार्य प्रगतिरत है, कार्य फरवरी में पूर्ण हो जायेगा।

बैठक में बताया गया नगर निगम 14 संजीवनी क्लिनिक है, जिसमें 12 संजीवनी क्लिनिक संचालित है। 12 अभी संचालित नहीं है, यह भी शीघ्र संचालित किये जायेंगे, जिस पर विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि संजीवनी क्‍लनिक में कही-कही पर तो बहुत अच्‍छे डॉक्‍टर एवं स्‍टॉफ है, लेकिन कही-कही जगह डॉक्‍टर एवं स्‍टॉफ की कमी है। इन संजीवनी क्लिनिक में भी शीघ्र डॉक्‍टर और स्‍टॉफ की पूर्ति करें।

विधायक श्रीमती पवार ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैलादेवी ब्रिज पर वाहनों द्वारा ओवरटेक करने पर दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। दुर्घटनाओ को रोकने के लिए ब्रिज पर डिवाईड बनाये और वाहन ओवर टेक नहीं करने संबंधी दिशा-निर्देश बोर्ड लगाये। विधायक श्रीमती पवार ने नगर निगम को निर्देश दिए कि एबी रोड और रामाश्रय से आईटीआई तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। मार्डन रैन बसेरा के लिए जगह का चिन्‍हांकन करें।

बैठक में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में 71 नल जल योजनाएं स्‍वीकृत है। जिसमें 39 नल जल योजनाएं पूर्ण हो गई और 27 हैण्‍डओवर कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र में 32 नल जल योजनाएं प्रगतिरत है। विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि पूर्ण नल जल योजनाओ को शीघ्र हैण्‍ड ओवर करें। विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि हैण्‍डओवर हो चुकी नल जल योजनाओं का एक बार विभागीय अधिकारी निरीक्षण कर लें, योजनाएं सही से संचालित है या नहीं। नल जल योजना में जहां पर भी सड़‍क छतिग्रस्‍त हुई हैं, उनका रेस्टोरेशन करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि योजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। ग्राम विजयपुर में कार्य ठीक नहीं हुआ है, विभागीय अधिकारी जाकर निरीक्षण करें और कार्य ठीक कराये।

पीएमजीएसवाय विभाग के अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यो की जानकारी दी। विधायक श्रीमती पवार ने चल रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। पीएमजीएसवाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए विधानसभा क्षेत्र में खराब हुई सड़कों को शीघ्र रिपेयर करें।

विधायक श्रीमती पवार आरईएस द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा बरखेडा कायम में आंगनवाडी, बिलावली महादेव मंदिर में शेड का कार्य और सोमेश्वर महादेव मंदिर देवास में जीर्णोधार का कार्य किया जा रहा है। बैठक में निर्देश दिये गये कि नागदा में बन रहे एआई सब सेंटर को शीघ्र पूर्ण करें।

बैठक में विधायक निधि से किया जा रहे कार्य और देवास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अक्‍टूबर-2025 तक नवीन कलेक्‍टर भवन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। विधायक श्रीमती पवार एसडीएम को निर्देश दिये कि जलालखेडी तालाब और राजानल तालाब से अतिक्रमण हटाये। राजानल तालाब के पास माइनिंग नहीं करने दें। अमृत 2.0 झील संरक्षण की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि तीन कार्य स्‍वीकृत है, जिसमें मीठा तालाब एवं बालगढ़ का कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण हो गया है और राजानल तालाब का कार्य 10 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। बैठक में बताया गया कि आईएसबीटी का फेस वन का कार्य प्रगतिरत है और फेस टू का कार्य भी शुरू कर दिया है। नगर निगम को निर्देश दिये कि बकरा हाट के लिए नई जगह देखें। देवी लोक संबंधी जानकारी की ली गई। विधायक श्रीमती पवार ने पर्यावरण प्रदूषण कम करने और ईंट भट्टों को रूपाखेड़ी में चिन्‍हित जगह पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा 22 नवीन कचरा गाडी चलाई जायेगी।

विधायक श्रीमती पवार ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा कर विभाग अंतर्गत बनाए जा रहे रोड का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि जो कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है उसे शीघ्र शुरू करें। बैठक में पीआईयू अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 04 कार्य स्‍वीकृत हैं, जिसमें दो कार्यो सीएम राईज स्‍कूल बालगढ़ का कार्य दिसम्‍बर 2025 तक पूर्ण हो जायेगा और हायर सेकण्‍ड्री स्‍कूल जवासिया में अतिरिक्‍त कक्ष का कार्य फरवरी तक पूर्ण हो जायेगा। दो कार्य शीघ्र शुरू हो जायेंगे।

पशुपालन विभाग की समीक्षा की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में 10 पशु चिकित्‍सालय है संचालित है। विभाग द्वारा दो चलित पशु चिकित्सा वाहन (1962) तकनीकी दल सहित संचालित किए जा रहे है, जिनके माध्यम से पशुओं का उपचार किया जा रहा है। पशु चिकित्‍सालय किसानों के लिए बहुत लाभदायक है, पहले किसानों को अपने पशु को चिकित्‍सालय ले जाना पड़ता था, परन्‍तु इस सेवा से घर पर ही पशु का ईलाज समय पर होगा। विधायक श्रीमती पवार ने उप संचालक पशु पालन को निर्देश दिये कि चलित पशु चिकित्सा वाहन के डॉक्‍टरों को दो-दो घण्‍टे उज्‍जैन रोड़ स्थित चिकित्‍सालय में बैठने के लिए निर्देश करें। बैठक में सेक्‍स सॉर्टेड सीमेन टेक्‍नालॉजी के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि इस तकनीक से बछिया जन्‍मदर को बढ़ाया जा सकता है। विधायक श्रीमती पवार ने किसानों को टेक्‍नालॉजी के संबंध किसानों को जानकारी देने के निर्देश दिये।

नगर निगम बीमार पशुओं को पशु चिकित्‍सालय तक ले जाने वाले वाहनों से पशुओं को उतारने वाले स्‍लाईडरों को ठीक करवाएं। जिससे पशुओं को उतारने में सुविधा हो। उन्‍होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि ईलाज के लिए ले जाते वक्‍त गाय और बछडों को एक साथ लें जाये। दोनों को अलग नहीं करें, जिससे दोनों एक साथ रह सके। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने देवास विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। अधिकारियों ने बताया गया कि 2023-24 में विभाग अन्‍तर्गत अतिरिक्‍त क्षमता वृद्धि वितरण ट्रांसफार्मर के 22 कार्य स्‍वीकृत हुए थे, जिसमें 21 कार्य विभाग द्वारा पूर्ण कर लिए गये है। 33 केवी लाईन विभक्तिकरण का एक कार्य स्‍वीकृत है। 2024-25 में विभाग अन्‍तर्गत अतिरिक्‍त छमता वृद्धि वितरण ट्रांसफार्मर के 12 कार्य स्‍वीकृत हुए थे, जिसमें सभी कार्य पूर्ण कर लिए गये है। 11 केवी लाईन विभक्तिकरण के दो कार्य स्‍वीकृत है। विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि जहां-जहां भी लाईन शिफ्टिंग में समस्‍या आ रही है, वहां शीघ्र समस्‍याओं का निराकरण करें।

Previous अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved