फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘रसरंग’ में झलके नवरस
कल की शाम उत्साह और उमंग से सराबोर रही , प्रसंग था देवास में शिक्षा के क्षेत्र में नए – नए कीर्तिमान गढ़ते फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल के एनुअल फंक्शन रसरंग का , इस वार्षिकोत्सव की थीम नवरस थी, जिसे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और ऊर्जा से अलग अलग संदेश देते हुए दर्शको के सामने प्रस्तुत किय। विद्यालय के बैंड ने जिसमे गिटार , सिथेसाइजर , ड्रम , ढोलक और विविध वाद्ययंत्रों ने कार्यक्रम को एक ऊर्जावान शुरुआत दी तो अद्भुत रस का प्रदर्शन छोटे – छोटे प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने हेन एंड बर्ड डांस , फ्लावर एंड बटरफ्लाई डांस , एक्वेटिक डांस , जेलिफ़िश डांस , पेंगुइन डांस , अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्ट , और चंद्रयान एक्ट के द्वारा किया किया। इससे पहले कार्यक्रम में फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष श्री तेजराज दोशी , निदेशक मंडल से श्रीमती शीला दोशी , श्री अभिषेक दोशी एवं श्री जयेश कोठारी, संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर कुकरेजा , शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती डॉक्टर परिमला श्रीनिवासन एवं संस्था प्रधान श्री चक्रपाणि जोशी ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम को गरिमायी शुरुआत दी। तत्पश्चात संस्था के पिछले सत्र के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया .
रंगारंग कार्यक्र्म के अगले क्रम में श्रृंगार रस के नृत्य में कृष्ण और राधा के अनुपम प्रेम का दर्शन था , हास्य रास में एक चतुर नार और चार्ली चैपलिन ने दर्शकों को गुदगुदाया , वीर रस में दशमेश गुरु गोविन्द सिंह,जी के साहबजादों के बलिदान की वीर गाथा के साथ साथ बंदा बहादुर के शौर्य का अप्रतिम दर्शन था। भारतीय सेना के वीरों के बलिदान की करुण कथा ने दर्शको के नयनों को सजल कर दिया और फिर सती के दक्ष यज्ञ में आत्मोत्सर्ग पर महादेव शिव शंकर के रौद्र रस से मंच कपायमान हो गया। अचानक ही भूत पिशाचों की आवाज ने रात के सन्नाटे को भयाक्रांत कर दिया। वीभत्स रस के प्रदर्शन में एसिड अटैक और स्त्रियों पर हो रहे अत्याचारों के विविध प्रसंगो ने दर्शको को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि समाज किस दिशा में जा रहा है और हम बेटियों को सुरक्षित वातावरण कैसे दे पाएंगे , अंत में आदियोगी नृत्य से शांत रस की अनुभूति से दर्शक बंधे रहे। आभार प्रदर्शन के साथ इस सुहानी शाम से सभी ने विदा ली।
![](https://hellodewas.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241209-WA0118-1024x1024.jpg)
![](http://hellodewas.com/wp-content/uploads/2024/11/HD-Coaching-October-a1-1024x1024.jpg)