फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों एव शिक्षकों को फायर फाइटिंग एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया
देवास। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देवास की अग्निशमन शाखा द्वारा फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल को अग्निशमन और आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बैंक नोट प्रेस देवास के वरिष्ठ कमांडेंट शिवमंगल सिंह मीणा तथा बैंक नोट प्रेस इंटक अध्यक्ष श्री जाहिद पठान और सेफ्टी कम्युनिटी मेंबर श्री चन्दन जी के सहयोग द्वारा फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों एव शिक्षकों को फायर फाइटिंग एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक (अग्नि) श्री बी.बी.कुर्मी ने विद्यार्थियों को आग से बचाव उसकी कार्य विधि और आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सहायक कमांडेंट के. जी.सोमवंशी ने अपने अनुभवो के आधार पर संभावित आज के खतरों के बचाव के तकनीकी एवं आपातकाल में ध्यान रखने वाली बातें से अवगत कराया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन टीम द्वारा विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन एवं उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यार्थियों ने उपकरणों का अवलोकन एवं आपदा में कैसे उपयोग करता है यह भी जाना। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती परिमला श्रीनिवासन और प्राचार्य श्री सी.पी.जोशी एवं स्टाफ के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे।
