देवास पुलिस की दिनांक 19-20.10.2024 की कॉम्बिंग गश्त के दौरान की गई महत्वपूर्ण कार्यवाही

* देवास पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान रात्रि में कुल 106 वारंटियों को धरदबोचा,जिनमें 41 स्थायी वारंटी एवं 65 गिरफ्तारी वारंटियों पर देवास पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान कार्यवाही की गई ।

* पुलिस अधीक्षक श्री सम्‍पत उपाध्‍याय,भापुसे के नेतृत्व में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के निर्देशन में 04 DSP,रक्षित निरीक्षक,23 थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने बल के साथ स्वयं रात्रि में कॉम्बिंग गश्त कर सतत् मॉनीटरिंग की गई ।

* कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा हिस्ट्रीशीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 290 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 160 गुंडा/बदमाशों तथा कुल 26 जिलाबदर बदमाशों को चेक करते कुल 130 हिस्ट्रीशीटर/गुंडा बदमाशों एवं जिलाबदर बदमाशों की चैकिंग की गई ।

* कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 28 प्रकरणों में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 116 लीटर कुल कीमती 24950 रू की अवैध शराब जप्त की गई ।

* कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थानों की 40 गश्त पार्टियों में कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्‍पत उपाध्‍याय,भापुसे के निर्देशन में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु समय समय पर कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19.10.2024 एवं 20.10.2024 की दरम्यानी रात्रि को समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी,थाना/चौकी प्रभारियों समेत जिले के 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त की गई ।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में निम्न महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गई :-

01. कुल 41 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली 03,थाना औद्योगिक क्षेत्र 04,थाना बैंक नोट प्रेस 03,थाना नाहर दरवाजा 01,थाना सिविल लाईन 01,थाना टोंकखुर्द 01,थाना पीपलरवां 01,थाना भौरांसा 02,थाना सोनकच्छ 03,थाना बागली 02,थाना हाटपीपल्या 03,थाना उदयनगर 04,थाना कांटाफोड़ 01,थाना कन्नौद 04,थाना सतवास 03,थाना खातेगांव 05 के द्वारा स्थायी वारंट तामिल कराये गए ।

02. कुल 65 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है:- थाना कोतवाली 06,थाना औद्योगिक क्षेत्र 01,थाना नाहर दरवाजा 03,थाना सिविल लाईन 05,थाना बैंक नोट प्रेस 07, थाना विजयागंज मण्डी 01,थाना बरोठा 05, थाना सोनकच्छ 07,थाना भौरांसा 04,थाना पीपलरवां 02 थाना टोंकखुर्द 06,थाना बागली 03,थाना हाटपीपल्या 02,थाना उदयनगर 08,थाना कांटाफोड़ 01,थाना कन्नौद 03,थाना खातेगांव 01 के द्वारा स्थायी वारंट तामिल कराये गए ।

03.कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के 01.थाना कोतवाली द्वारा लगभग 06 वर्ष पुराने 2017 के प्रकरण क्रमांक 1212/2017 धारा 417,420 भादवि स्थायी वारंट के वारंटी मनीष पिता बद्रीलाल शर्मा उम्र 26 साल निवासी त्रिलोक नगर इटावा देवास 02. थाना औद्योगिक क्षेत्र लगभग 07 वर्ष पुराने 2016 के प्रकरण क्रमांक 64/2016 धारा 138 NIA Act स्थायी वारंट के वारंटी शंकरदास पिता श्यामदास उम्र 38 साल निवासी बंगाली कॉलोनी देवास 03. थाना उदयनगर लगभग 09 वर्ष पुराने 2015 के प्रकरण क्रमांक 195/2015 धारा 406 IPC स्थायी वारंट के वारंटी विकास पिता नानूराम उम्र 36 साल निवासी ग्राम भमौरी थाना बागली

04. थाना उदयनगर लगभग 06 वर्ष पुराने 2017 के प्रकरण क्रमांक 489/2017 धारा 294,336,506 IPC स्थायी वारंट के वारंटी सीताराम पिता पाल सिंह कोरकू उम्र 45 साल निवासी ग्राम गुराडिया थाना उदयनगर 05. थाना उदयनगर लगभग 06 वर्ष पुराने 2017 के प्रकरण क्रमांक 492/2017 धारा 294,323,336,506,34 IPC स्थायी वारंट के वारंटी कुवंर सिंह पिता मगन भील उम्र 45 साल निवासी ग्राम सुतारी पुरा पीपल मोहल्‍ला थाना उदयनगर

06. थाना उदयनगर लगभग 06 वर्ष पुराने 2017 के प्रकरण क्रमांक 544/2017 धारा 294,323,336,506,34 IPC स्थायी वारंट के वारंटी कान्‍हा पिता परसराम कोली उम्र 25 साल निवासी ग्राम पीपरी थाना उदयनगर को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है ।

04. कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 28 प्रकरणों में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 116 लीटर कुल कीमती 24950 रू की अवैध शराब जप्त की गई । 05.कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा कुल 190 वाहन चैक किये गये । 08 वाहन चालको के विरूद्ध मोटरव्हीकल एक्ट में चालानी कार्यवाही कर कुल 6000 समन शुल्क वसूल कर शासकीय कोष में जमा किया गया ।06. कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के थाना कोतवाली के द्वारा आर्म्स एक्ट के 02 प्रकरण बनाये गये । जिसमें 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस एवं 01 छुरा जप्त किया गया ।07. कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा धारा 170 BNSS के अंतर्गत 09 प्रकरणों में 09 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।

देवास पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही लगातार की जा रही है। देवास पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोरतम कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

Previous माताजी टेकरी पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो रोजगार सहायकों का वेतन काटने के निर्देश

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved