देवास की दो बेटियों ने प्रदेश में किया नाम रोशन, जीता सिल्वर मैडल ब्रॉन्ज मैडल
प्रदेश के जबलपुर में चल रही स्टेट एयर वेपन गन शूटिंग प्रतियोगिता में देवास की लीजा मंसूरी और राजनंदनी भदौरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।
लीजा मंसूरी, जो सेंट्रल इंडिया एकेडमी से हैं, ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल 🥈 जीता। उनकी शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया और देवास का गौरव बढ़ाया। वहीं, दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल की छात्रा राजनंदनी भदौरिया ने ब्रॉन्ज मैडल 🥉 जीतकर अपने स्कूल और शहर का नाम ऊँचा किया।इस सफलता पर देवास में खुशी की लहर है। लीजा और राजनंदनी के परिवार, स्कूल और पूरे शहर में जश्न का माहौल है। इन उपलब्धियों ने देवास के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का स्रोत स्थापित किया है और भविष्य में और भी ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया है।
देवास के लोगों ने इन दोनों बेटियों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
