रावतपुरा सरकार की भव्य आगवानी – राज परिवार ने पाद पूजन कर चातुर्मास व्रत अनुष्ठान का संकल्प लिया
देवास। परम श्रध्देय संत शिरोमणी श्री रविशंकर जी महाराज का बुधवार को देवास आगमन हुआ। जिसकी आगवानी राज परिवार ने की तथा पाद पूजन कर चातुर्मास व्रत अनुष्ठान का संकल्प लिया।
स्मरण रहे 17 जुलाई से 17 सितम्बर तक चलने वाले इस चातुर्मास एवं व्रत अनुष्ठान का आयोजन राज परिवार द्वारा किया जा रहा है। आयोजक विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार ने बताया कि महाराज श्री के द्वारा किये जाने वाले इस धार्मिक आयोजन का लाभ राज परिवार के साथ साथ देवास के रहवासीयों को भी मिलेगा। गुरूदेव कहते है कि अयोध्या में ज्ञान की खोज की जा सकती है, चित्रकुट में वेराग्य और वृदांवन में भक्ति की लेकिन रावतपुरा धाम एक ऐसा स्थान है जहां व्यक्ति तीनों गुणों को प्राप्त कर सकता है वे कहते है कि सत्य की सच्ची खोज, शुध्द और सरल हृदय के साथ रावतपुरा धाम आने वाले लोगों कि इच्छा निःसंदेश पूरी होती है दिव्य और चमत्कारिक कियाओं की वजह से देश और दुनिया से श्रध्दालु दरबार में आते है। महाराज श्री का भव्य स्वागत शहर की कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक मुरली देवड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, नंदकिशोर पाटीदार, पोपेन्द्रसिंह बग्गा, शिव जी पटेल, बहादुर मुकाती, भारतसिंह पटलावदा, सुभाष शर्मा फूलसिंह चावड़ा शिवराजसिंह गोहिल, मनीष सेन, मनीष सोलंकी भरत चोधरी, मिलीन्द सोलंकी, चिन्टु रघुवंशी, सचिन जोशी, अजय पंडित, गणेश पटेल धर्मेन्द्रसिंह बैस, संतोष पंचोली, नवीन सोलंकी, रामेश्वर दायमा, शिवा पेहलवान, राहुल दायमा, शुभम चौहान, संकेत रॉय, राजेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र चंदेल, गुणपालसिंह पंवार, नरेन्द्र दांडगे, राखी झालानी, विनीता व्यास, नीतु जाधव, ममता मोदी, शोभा नायक, आदि उपस्थित थे।