वार्ड क्र 33 एवं 2 में गोद भराई कार्यक्रम आयोजित हुआ
चलो निभाएं अपनी जिम्मेदारी मिशन अंतर्गत जिलाधीश ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल, परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवाल, पर्यवेक्षक कविता सोनगरा के मार्गदर्शन में 9 जुलाई को वार्ड क्र 33 की महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कमजोर बच्चों को पोषण टोकरी में चना, मूंगफली के दाने, गुड़, परमल, राजगिरे के लड्डू, केले फल आदि दिये गये। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाबू यादव, समाज सेवी डॉ. मनीषा बापना, प्रांतीय महामंत्री रंजना राणा का विशेष सहयोग रहा। डॉ.मनीषा बापना द्वारा उपस्थित महिलाओं को उपहार स्वरूप एक एक पौधा दिया गया तथा मंदिर परिसर में सभी अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यकर्ता अनीता सोलंकी एवं कौशल्या तंवर ने आभार व्यक्त किया ज्योति तंवर संध्या बेस अनीता सोलंकी आशा यादव सहायिका आशा बोढ़ाने निर्मला बोढ़ाना अनीता मालवीय ममता पंवार ने रेखा वर्मा संतोष ठाकुर एवं क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही ।
संत रविदास नगर आवास नगर सेक्टर वार्ड क्रमांक 2 केंद्र क्रमांक 2 में गोद भराई में सुपरवाइजर पार्वती मालवीय, रंजना राणा एवं सुनीता मालवीय एवं क्षेत्र के सभी हितग्राही महिलाएं उपस्थिति रही। भाग्योदय क्रयविटि संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर मनीषा बाफना द्वारा ए सेक्टर आंगनवाड़ी एवं संत रविदास नगर में पौधा वितरण हर एक महिला को हर घर में पौधा लगाने की अपील की।