विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के देवास जिला का संस्कारशाला का मासिक वर्ग हुआ संपन्न
विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के देवास जिला का संस्कारशाला का मासिक वर्ग दिनांक 25.6.24 मंगलवार को देवास जिले के गौ रक्षा दम मालवा प्रांत के प्रांत सेवा प्रमुख माननीय गिरधर लाल जी भाई साहब जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल जी भाई साहब और जिला मंत्री संदीप जी के मार्गदर्शन मैं संपन्न हुआ।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय आलोक कुमार जी से शाजापुर में प्रांत उपाध्यक्ष महेश जी गोठी ,विभाग संघटन मंत्री उमेश जी पाराशर,जिला अध्यक्ष दिलीप जी अग्रवाल,जिला मंत्री संदीप चौबे,जिला सयोजक नारायण जी शर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष राजेश जी गोयल के साथ भेट हुवि संघठन विस्तार और आगामी कार्यक्रम, कार्यालय पूर्ण होने की जानकारी प्रदान की और देवास शुभारंभ करने आने के लिए आमंत्रण आग्रह किया ।


