देवास पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही कटिंग की वारदात का पर्दाफाश

 100 अधिकारी/कर्मचारियो के बल के साथ पुलिस अधीक्षक सम्‍पत उपाध्‍याय ने किया रात 03 बजे ऑपरेशन ।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही कंटिग की रोकथाम हेतु ।

ग्राम धतुरिया कंजर डेरे पर एक साथ 08 टीमे बनाकर दी दबिश,पूरी रात चली सर्चिंग ।

अवैध शराब निर्माण सहित सभी अवैध ठिकानो को किया ध्वस्त ।

डेरे पर दबिश के दौरान 01 ASP,02 DSP एवं 07 थाना प्रभारीगण रहे मौजूद ।

कटिंग की वारदात करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री सम्पत उपाध्याय,भापुसे के मार्गदर्शन में दिनांक 11.06.2024 की मध्यरात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के निर्देशन में 02 DSP एवं 07 थाना प्रभारियों एवं लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 08 टीमें बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर लगातार कंजरों द्वारा की जा रही कटिंग की घटना के संबंद्ध में एक साथ ग्राम धतुरिया कंजर डेरे में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 07 दो पहिया वाहन,01 बोलेरो वाहन एवं 70 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं कोक सिंह पिता हरि सिंह उर्फ हीरालाल उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास का लगभग 32 वर्ष पूर्व राजस्थान का स्‍थाई वारंटी पकडा गया एवं कंजर समुदाय के कुल 30 घरो को चे‍क किया गया ।

जप्‍तशुदा सामग्री :- 07 दो पहिया वाहन,01 बोलेरो वाहन एवं 70 लीटर अवैध कच्ची शराब लगभग 927000 ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम :-

01. निलेश पिता श्याम हाडा उम्र 35 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।

02. राकेश पिता स्व.अंतर सिंह उम्र 50 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।

03. श्याम पिता सीतम हाडा उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।

04. कोक सिंह पिता हरि सिंह उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।

05. सावित्री बाई पति निलेश हाडा उम्र 30 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।

आपराधिक रिकार्ड :-

01. निलेश पिता श्याम हाडा उम्र 35 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास । क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 टोंकखुर्द 362/2016 34 Ex. Act 2 टोंकखुर्द 317/2016 379 IPC 3 टोंकखुर्द 21/2023 307,34 IPC 25,27 Arms Act 4 टोंकखुर्द 23/2023 379 IPC 5 टोंकखुर्द 261/2024 34(2) Ex. Act 6 टोंकखुर्द 262/2024 353,332,186,34 IPC

02. राकेश पिता स्व.अंतर सिंह उम्र 50 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास । क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 टोंकखुर्द 11/1995 34 Ex. Act 2 टोंकखुर्द 9/1996 147,148,149,323,506,307 IPC 3 टोंकखुर्द 111/2000 399,402 IPC 4 टोंकखुर्द 339/2001 379 IPC 5 टोंकखुर्द 343/2001 394,397 IPC 6 टोंकखुर्द 202/2003 147,323,341,506 IPCक्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा 7 टोंकखुर्द 248/2003 395,397 IPC 8 टोंकखुर्द 311/2006 379 IPC 9 टोंकखुर्द 338/2006 25 Arms Act 10 टोंकखुर्द इस्त क्र.23/2007 41(2),110 जाफौ 11 टोंकखुर्द 262/2024 353,332,186,34 IPC

03. श्याम पिता सीतम हाडा उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 टोंकखुर्द 316/2016 379 IPC 2 टोंकखुर्द 262/2024 353,332,186,34 IPC

04.कोक सिंह पिता हरि सिंह उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 टोंकखुर्द 164/1989 380 IPC 2 टोंकखुर्द 102/1993 379 IPC 3 टोंकखुर्द 119/1993 380 IPC 4 टोंकखुर्द 123/1993 380 IPC 5 टोंकखुर्द 136/1993 147,323,506,294 IPC 6 टोंकखुर्द 100/1995 379 IPC 7 टोंकखुर्द 102/1995 379 IPC 8 टोंकखुर्द 200/1995 341,323,34 IPC 9 टोंकखुर्द 110/1999 395 IPC 10 टोंकखुर्द 233/1999 506,294,34 IPC 11 टोंकखुर्द 115/2000 399,402 IPC 12 टोंकखुर्द 377/2001 392 IPC 13 टोंकखुर्द 441/2002 394 IPC 14 टोंकखुर्द 498/2002 395,397 IPC 15 टोंकखुर्द 597/2002 395,397 IPC 16 टोंकखुर्द 120/2009 451,323,394,506,34 IPC 17 टोंकखुर्द 183/2009 34 Ex. Act 18 टोंकखुर्द 262/2024 353,332,186,34 IPC

Previous क्षिप्रा नदी के दोनों किनारों के 104 गांवों पर से दो सप्ताह में सख्ती से हटाए अतिक्रमण : कलेक्टर श्री गुप्ता

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved