सांसद सोलंकी के निवास पर हुई चोरी का खुलासा, 20 लाख रुपये का मश्रुका जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवास। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना का खुलासा करते हुए बताया 24-25.05.24 की दरमियानी रात को मकान नं. 01 तिलक नगर थाना सिविल लाईन स्थित सुने मकान की रेकी कर अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते तत्काल थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन ओ.पी. अहिर तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

राहुल व्यास द्वारा थाना सिविल लाईन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई घर से सोने चांदी के आभूषण के आलावा नगदी कुल मनुका कीमती लगभग 20 लाख रुपए चोरी होना बताया गया। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 279/2024 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय, भापुसे के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी साध्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये एवं मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्ध व्यक्तियों से कडी पूछताछ की गई जिसमें आरोपियोंगणो के द्वारा चोरी की वारदात करना कबूल किया गया।

तरीका वारदात : आरोपीगणो के द्वारा कॉलोनियो की रेकी कर सुने मकानो को निशाना बनाकर चोरी वारदात को अंजाम देना।

जप्तशुदा सामग्री :- कुल वजन 200 ग्राम, नगदी 1.95 लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल लगभग 20 लाख रुपये का मश्रुका जप्त ।

गिरफ्तार आरोपियों के नामः

1. जीतसिंह पिता रामसिंह टांक उम्र 50 साल निवासी ग्राम इनपुन पुनर्वास थाना मान्धाता जिला खंडवा ।

2. दिनेश पिता बाबूखरात उम्र 45 साल निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मान्धाता जिला खंडवा।

3. श्याम पिता भगवान सिंह पंवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम रिछोदा थाना सुनेर जिला शाजापुर हाल मु.अमोना थाना औद्यौगिक क्षेत्र देवास।

4. एक बाल अपचारी

इनका रहा सराहनीय कार्य :

उक्त सरहानीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल, निरीक्षक ओ.पी. अहिर थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी औद्यौगिक क्षेत्र, निरीक्षक दीपक यादव थाना प्रभारी कोतवाली, उनि अरुण पिपल्दे, यश नाईक, सउनि ईश्वर मंडलोई, प्रआर. सुनील देथलिया, रवि गरोड़ा, सुरेश धाकड़, घनश्याम अर्जने, सुरेश कुमावत, हेमंत डाबी, शैलेन्द्र राणा, नीतेश द्विवेदी, रईस अहमद, दिनेश मंडलोई, आर. अरुण चावडा, नदीम, मातादीन, शिव वसुनिया, गोपाल सेंधव, नवीन जेथलिया, संदीप यादव, मआर निशा, प्रिया, संजीव, मनोज पटेल एवं साइबर सेल टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान, संजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को नगद 5000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई।

Previous देवास में पुराने तहसील कार्यालय में खुदाई के दौरान दो तिजोरीयों में पुराने सिक्के कटे-फटे नोटों के साथ बिलावली मंदिर का मिला पंचनामा

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved